बच्चों के अधिकार

प्रश्न 1.
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(अ) छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग ने प्रदर्शनी का आयोजन क्यों किया ?

उत्तर- मानव अधिकारों से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियों को बच्चों तक पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग ने प्रदर्शनी का आयोजन किया।

(ब) प्रदर्शनी में क्या दिखाया गया था?

उत्तर – प्रदर्शनी में पतंग उड़ाते बच्चे, बच्चों से कारखानों में कठोर मजदूरी करवाने का चित्र, माँ के हाथ से दूध पीता बालक तथा लड़का और लड़की में भेद-भाव न करने आदि के चित्र दिखाए गये थे ।
(स) पिताजी ने प्रदर्शनी में बच्चों को क्या बातें समझाईं ?

उत्तर – पिताजी ने बताया कि हम चाहे, बड़े-बूढ़े हों या बच्चे, स्त्री या पुरुष, सभी मानव हैं। हम किसी भी जाति, धर्म या वर्ग के हों, चाहे जिस प्रान्त में रहते हों, अमीर हों या गरीब सभी बराबर हैं। बच्चे खेलें, प्यार पायें, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखना चाहिए।
(द) बच्चों को कौन से बाल अधिकार प्राप्त होने चाहिए?

उत्तर – बच्चों को निम्नलिखित बाल अधिकार प्राप्त होना चाहिए 1. प्यार पाने और देखभाल व स्वास्थ्य का अधिकार, 2 भोजन और आश्रय का अधिकार, 3. खेलने व मनोरंजन का अधिकार, 4. अत्याचार व शोषण से बचाव का अधिकार, 5. भारी मेहनत व मजदूरी से बचाव का अधिकार, 6. शिक्षा पाने का अधिकार, 7. बिना किसी भेदभाव के समानता का अधिकार ।

(ई) बाल अधिकार अधिनियम के बारे में लिखिए

उत्तर – बाल अधिकार अधिनियम – निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आर. टी. ई.) अधिनियम, 2009 में बच्चों का अधिकार, जो अनुच्छेद 21 (क) के तहत परिणामी विधान का प्रतिनिधित्व करता है इसका अर्थ है कि औपचारिक स्कूल जो कतिपय अनिवार्य मानदण्डों और मानकों को पूरा करता है, इसमें संतोषजनक और एकसमान गुणवत्ता वाली पूर्णकालिक प्रारंभिक शिक्षा के लिए प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। अनुच्छेद 21 (क) और आर. टी. ई. अधिनियम 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ। आर. टी. ई. अधिनियम के शीर्षक में निःशुल्क और अनिवार्य शब्द सम्मिलित है। अनिवार्य शिक्षा उचित सरकार और स्थानीय प्राधिकारियों पर 6-14 आयु समूह के सभी बच्चों को प्रवेश, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने का प्रावधान करने की बाध्यता रखती है।

प्रश्न 2. बच्चों के अधिकार पाठ आपने पढ़ा। पाठ के आधार पर उन अधिकारों की एक सूची बनाइए ।

(1) टीकाकरण एवं निःशुल्क दवाई (विटामिन ) पाने का अधिकार, (2) शिक्षा पाने का अधिकार, (3) खेलने एवं मनोरंजन का अधिकार (4) अत्याचार और शोषण से बचाव (क्रूरता से बचाव) का अधिकार, (5) भारी मेहनत मजदूरी से बचाव का अधिकार (जोखिम वाले कामों से बचाव ) (6) विकलांग बच्चों को विषेष देखभाल अधिकार, (7) प्यार पाने और देखभाल व स्वास्थ्य का अधिकार, (8) लड़का-लड़का की समानता का अधिकार (जाति, धर्म, वर्ग, लिंग ) (9) सुपोषण, दूध- आहार पाने का अधिकार, (10) भोजन और आश्रय का अधिकार, (11)स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार (12) सुरक्षा का अधिकार

 

सही उत्तर
No. अधिकार चित्र
1 स्वास्थ्य और देखभाल का अधिकार
2 शिक्षा का अधिकार
3 समानता का अधिकार भोजन एवं आश्रय
4 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विशेष देखभाल का अधिकार
5 खेलने का अधिकार
6 कठोर श्रम से बचाव का अधिकार
7 अमानवीय व्यवहार/ अत्याचार से बचाव का अधिकार
8 सुरक्षा का अधिकार
9 अभिव्यक्ति का अधिकार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *