पंचायती राज

अभ्यास के प्रश्न

(अ) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
1. पंचायत के चुनाव में खड़े होने के लिए उम्मीदवार को 21 वर्ष का होना जरूरी है।
2. 18 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति चुनाव में वोट नहीं डाल सकता है।
3. पंचायत सचिव पंचायत के कामों का लेखा-जोखा रखता है।
4. पंचायत के सदस्यों को पंचायत के कामों का लेखा-जोखा समय-समय पर, ग्राम सभा में पेश करना होता है
5. जनपद पंचायत के सदस्य 5साल के लिए चुने जाते हैं ।
6. पंचायती राज व्यवस्था की सर्वाेच्च कड़ी जिला पंचायतहै ।
7. सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को जिले में चलाना मुख्यकार्यपालन अधिकारी का काम है।
8. जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है।

(ब) गलत वाक्यों को सुधार कर लिखें

1. किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच का महिला होना जरूरी है।
उत्तर – किसी भी ग्राम पंचायत में एक तिहाई (जैसे 12 में से 4 पद) महिला पंच का होना जरूरी है

2. सरपंच के चुनाव में पंचायत क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति वोट डाल सकता है ।
उत्तर- सरपंच के चुनाव में पंचायत क्षेत्र में रहने वाला कोई भी मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा मतदाता सूची में उसका नाम हो, वोट डाल सकता है।

3. ग्राम पंचायत के सचिव का चुनाव किसी एक वार्ड के मतदाता करते हैं ।
उत्तर-ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति राज्य सरकार करती है न कि वार्ड के मतदाता ।

4. उपसरपंच पंचायत की बैठक का संचालन करता है उत्तर- सरपंच की अनुपस्थिति में उपसरपंच पंचायत की बैठक का संचालन करता है ।
5. ग्राम पंचायत के सरपंच सरकारी कर्मचारी हैं।
उत्तर – ग्राम पंचायत का सचिव सरकारी कर्मचारी है। सरपंच जनता का प्रतिनिधि है ।

6. पंचायतकर्मी का चुनाव जनता अपने मताधिकार के उपयोग से करती है ।
उत्तर – पंचायतकर्मी का चुनाव ग्राम पंचायत के द्वारा होता है।

7. गाँव का हर नागरिक ग्राम पंचायत का सदस्य होता है।
उत्तर – जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवार ही ग्राम सभा के सदस्य होते हैं।

(स) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. ग्राम पंचायत का गठन कैसे होता है?
उत्तर – ग्राम पंचायत का गठन पंच, सरपंच और उपसरपंच को मिलाकर होता है। इसके अलावा हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सचिव होता है। ग्राम पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। सरपंच ग्राम पंचायत का मुखिया होता है, उसकी अनुपस्थिति में उपसरपंच उसके कार्य को करता है।

प्रश्न 2. सरपंच का चुनाव किस प्रकार होता है ?
उत्तर- सरपंच का चुनाव ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिसूचित निर्वाचन क्षेत्र से सीधे मतदान के जरिए होता है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाता मतदान करते है। फिर मतों की गिनती होती है जिस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिलता है उसी को सरपंच घोषित किया जाता है।

प्रश्न 4. आरक्षण के क्या फायदे हैं? क्या आपके विचार से विशेष वर्गों के लिए आरक्षण होना चाहिए ?

उत्तर – आरक्षण, जिन वर्गों के लिए किया जाता है, वे आमतौर पर गरीब और निर्बल होते हैं। वे सामान्य तौर पर चुनाव जीतकर निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाते, जबकि निर्णय प्रक्रिया में उनका शामिल होना बहुत जरूरी है। यदि उन्हें इस प्रकार अवसर न दिया जाए तो समाज का यह वर्ग उपेक्षित रह जाएगा और समाज में समानता नहीं आ सकेगी। इस कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को उचित आरक्षण दिया गया है। आरक्षण के कारण ही आज इन वर्गों का प्रतिनिधित्व लोकसभा, राज्य सभा, विधान सभा, पंचायती राज व विभिन्न सरकारी पदों में हो रहा है और वे भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।
प्रश्न 5. अगर आपके वार्ड का पंच एक पुलिया बनवाना चाहता है तो उसे क्या-क्या करना होगा ?

उत्तर – यदि हमारे वार्ड का पंच एक पुलिया बनवाना चाहता है तो उसे ग्राम पंचायत की बैठक में पुलिया निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव लाना होगा तथा इस पर सभी पंचों, उपसरपंच व सरपंच की लिखित स्वीकृति लेनी पड़ेगी अर्थात् प्रस्ताव को ग्राम पंचायत की बैठक में पारित करवाना पड़ेगा

प्रश्न 6 आपके विचार में ग्राम पंचायत से सम्बन्धित चार सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या -क्या हैं? लिखो।
उत्तरः ग्राम पंचायत के निमनलिखित चार महत्वपूर्ण कार्य है।
1 गाँव की साफ-साफाई करवाना।
2 गाँव में पनीे के पानी तथा गन्दे पानी के निस्तारण की व्यवस्था करवाना।
3 सड़क, पुलिया व शाला भवन आदि का निर्माण व मरम्मत करवाना ।
4 गाँव के विकास के लिए योजना बनाना तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद करना।

प्रश्न 7 पंचायत की आमदनी के क्या-क्या साधन हैं ?
उत्तरः केन्द्र और राज्य सरकार से प्राप्त धन (अनुदान) और पंचायत द्वारा स्थानीय स्तर पर लगाए गए कर (टैक्स) पंचायत की आमदनी का साधन है।

प्रश्न 8 ग्राम सभा के तीन अधिकार लिखिए
उत्तरः ग्राम सभा के तीन अधिकार निम्नलिखित हैं –
1 पंचायत द्वारा किए गए कार्याे की जानकारी लेना ।
2 ग्राम पंचायत के आय और व्यय की जानाकरी लेना।
3 पंचों से उनके कार्याे की प्रगति की जानकारी लेना।

प्रश्न 9 जनपद पंचायत में चुने हुए सदस्यों के अलावा और कौन-कौन सदस्य होते हैं?
उत्तरः जनपद पंचायत में चुने हुए सदस्यों के अलावा ये सदस्य भी होते हैं
1 अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होते हैं।
2 पदेन सदस्य के तौर पर विधान सभा, लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य।
3 सहयोजित सदस्य के तौर पर सहकारी बैंक के प्रतिनिधि ।

प्रश्न 10 जनपद पंचायत का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है?
उत्तरः जनपद पंचायत का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ग्राम पंचायत को राज्य सरकार से धन दिलवाना ।
प्रश्न 11 जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?
उत्तरः जिला पंचायत के सदस्य अपने में से किसी एक का चुनाव जिला पंचायत के सदस्य के तौर पर करते हैं। मगर वह किसी अन्य निकाय का सदस्य न हो।
प्रश्न 12 जिला पंचायत को आय कैसे प्राप्त होती है?
उत्तरः राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान के द्वारा जिला पंचायत को आय होती है। इसके अलावा मकान,दुकान और मेलों पर कर लगाकर जिला पंचायत आय प्राप्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *