जिला प्रशासन

(अ) सही जोड़ी बनाइए

 

सही जोड़ी
No.
1 शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी
2 राजस्व विभाग नायब तहसीलदार,
3  पुलिस विभाग सब इन्स्पेक्टर
4  चिकित्सा विभाग  चिकित्सक
5 सिंचाई विभाग सहायक मंत्री,

(ब) वाक्य सुधारकर लिखिए
1. जिलाधीश पूरे प्रदेश को नागरिक सुविधाएँ प्रदान करता है ।
उत्तर- जिलाधीश पूरे जिले को नागरिक सुविधाएँ प्रदान करता है।
2. कोरिया जिले का जिलाधीश रायगढ़ जिले की समस्याएँ सुलझाएगा।
उत्तर- कोरिया जिले का जिलाधीश कोरिया जिले की ही समस्याएँ सुलझाएगा।
3. जिले के समस्त विद्यालय जिलाधीश के अधीन काम करते हैं।
उत्तर – जिले के समस्त विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के अधीनकाम करते हैं
4. जिले के न्यायालय जिलाधीश की देखरेख में काम करते हैं।
उत्तर – जिले के न्यायालय उच्च न्यायालय की देखरेख में काम करते हैं ।

(स) नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. राज्य को जिलों और तहसीलों में क्यों बाँटा जाता है ?
उत्तर – प्रशासन की सुविधा की दृष्टि से राज्य को जिलों व जिलों को तहसीलों में बाँटा जाता है ।
प्रश्न 2. जिलाधीश के प्रमुख कार्य लिखिए ।
उत्तर: प्रमुख जिलाधीश का सबसे प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं ।
1 जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है। इसके अन्तर्गत उसे दण्डाधिकारी के रूप में
बहुत से अधिकार प्राप्त हैं।
2. भूमि अभिलेख रखना और भूमि कर वसूल करना, इसका दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है । यह
भूमि सम्बन्धी मामलों की देखभाल तथा भूमि सम्बन्धी झगड़ों का निपटारा करता है।
प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत व बचाव कार्य भी करता है।
3. सम्पूर्ण जिले में नागरिक सुविधाएँ तथा सेवाएँ उपलब्ध कराना और जिले का सम्पूर्ण विकास
करना । नागरिक सुविधाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात का प्रबन्ध, सरकारी
इमारतों, सड़कों आदि की देखभाल करना भी शामिल है।
4. देश और राज्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के चुनावों को जिले में सम्पन्न कराने में
जिलाधीश की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है । यहाँ सारे चुनाव उन्हीं के निर्देशन में होते हैं।
यह कार्य वह जिला निर्वाचन अधि कारी के रूप में करता है।
5. जिले की पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय संस्थाओं के कार्यों की निगरानी का कार्य भी
जिलाधीश करता है ।
प्रश्न 3. आपके जिले में कौन-कौन सी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध

उत्तर – हमारे जिले में बाल स्वास्थ्य केंद्र , उपस्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला चिकित्सालय के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त संजीवनी एक्सप्रेस 108 तथा माताओं के प्रसव के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 एवं जननी एक्सप्रेस 104 की सुविधाएँ मिलती रहती हैं। और डायल 112 भी है जिसमें किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए डायल कर सकते हैं।
प्रश्न 4. जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले प्रमुख विभागों के नाम लिखिए।

उत्तर- जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले प्रमुख विभागों के नाम इस प्रकार है-1. पुलिस विभाग, 2. राजस्व विभाग, 3. शिक्षा विभाग 4 स्वास्थ विभाग 5 खाद्य विभाग 6 सिंचाई विभाग 7 कृषि विभाग

(द )छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नए ज़िले क्यों बनाये जा रहें हैं ? इसका क्या लाभ होगा ?
उत्तरः नए जिले बनने से प्रशासनिक कार्याे में तेजी और सरलता आएगी। जिससे प्रशासन के सभी विभाग जनता के लिए काम कर सकेंगें और उन्हें सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *