नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1 सार्वजनिक सम्पत्तियाँ क्या हैं?
उत्तरः
सार्वजनिक सम्पत्तियाँ वे होती हैं जिनका रख-रखाव सरकार करती हैं तथा नागरिकों का उन पर अधिकार होता है। ऐसी सम्पत्तियों की सुरक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। उदाहरण के लिए – सड़क, रेल, अस्पताल, खेल का मैदान, सार्वजनिक बस इत्यादि।
प्रश्न 2 नीचे दी गई सम्पत्तियों में से निजी और सार्वजनिक सम्पत्तियों को अलग कीजिए
साइकिल, विद्यालय, ट्रैक्टर पुस्तकालय , खेल का मैदान, अस्पताल, घर, मोटर साईकिल, पार्क या बगीचा, पोस्ट बॉक्स, हल।
उत्तरः निजी सम्पत्ति- साइकिल, ट्रैक्टर, घर, मोटर साइकिल, हल।
सार्वजनिक सम्पत्ति- विद्यलय, पुस्तकालय, खेल का मैदान? असपताल, पार्क या बगीचा, पोस्टबॉक्स।
प्रश्न 3. क्या करेंगे यदि आपके आस-पास कोई सार्वजनिक सुविधा की चीजें हों और कोई उन्हें नुकसान पहुँचा रहा हो ?
उत्तर – यदि किसी व्यक्ति द्वारा हमारे समक्ष सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया जा रहा हो तो हम उसे ऐसा करने से रोकेंगे और समझायेंगे कि सरकार यह सम्पत्ति हमारे सुख व सुविधा के लिए प्रदान करती है, यह हम सबकी सम्पत्ति है, इसके बाद भी यदि वह सार्वजनिक सुविधा को नुकसान पहुँचाता है तो हम उसे पुलिस के सुपुर्द कर देंगे ।
प्रश्न 4. आप रोज जिन सार्वजनिक सुविधाओं वाली सम्पत्तियों का उपयोग करते हैं, उनकी सूची बनाइए ।
उत्तर-हम रोज रेल, बस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, मंदिर, ग्रन्थालय, संग्रहालय, उद्यान आदि सार्वजनिक सुविधाओं वाली सम्पत्तियों का उपयोग करते हैं