March 29, 2023

कातिक एवं केकती गाँव

अभ्यास के प्रश्न
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1 हाफ नदी के पानी का उपयोग सब्जी-भाजी की खेती के लिए करते हैं ।
2 प्रीति दीदी शहर से अचार,मुरब्बे व जैम बनाना सीखकर आई हैं।
3 बचत समूह की महिलाएँ सेमरसल के मेले में आँवले का मुरब्बा, आम, और नीबू का आचार आदि हाथों-हाथ बेच लेती थीं ।

सही जोड़े बनाईए

1सुभाष खो-खो, कब्बडी का खिलाड़ी है।
2मोहन -माँदर, ढोलक बजाता है।
3कार्तिक भैंस की पीठ पर बैठ कर बाँसुरी बजाता है।
4केकती घरौंदे बनाती हैं

भूगोल विषय के प्रश्न उत्तर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए!

भूगोल के प्रश्न उत्तर

प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1 सुबह नदी के तट पर बच्चों ने क्या देखा

उत्तर: सुबह नदी के तट पर बच्चों ने एक छोटा केकड़ा

प्रश्न 2 पेण्ड्रीकला के लोगों ने रेत की बोरियों से दी को क्यो बाँधा था?
उत्तरः नदी के पानी को एकत्रित कर दैनिक उपयोग में लाने तथा सिंचाई कार्य करने के लिए पेण्ड्री कला के लोगों ने नदी के रेत की बोरियों से बोरियों से बाँधा।

प्रश्न 3 प्रीति दीदी ने बचत समूह की क्यासहायता की ?
उत्तरः प्रीति दीदी ने बचत समूह की महिलाओं का अचार, मुरब्बे व जैम बनाना सिखाया तथा बैंक से ऋण दिलाने में उनकी मदद की ।

प्रश्न 4 बचत समूह की महिलाएँ अब क्या-क्या बनाती हैं?
उत्तरः बचत समूह की महिलाएँ मिलकर आम और नीबू के अचार, आँवले का मुरब्बा, आमरस ,जैम व शरबत बनाती हैं।

प्रश्न 5 महिलाहओं को मशीन की सहायता से क्या लाभ हुआ?
उत्तरः अचार,मुरब्बे, जैस, शरबत के काम को कुटीर उद्योग का स्वरूप देने व अधिक आमदनी के लिए मशीन की सहायता से महिलाओं को लाभ हुआ जिससे उनका महिला कुटीर उद्योग और बढ़ गया ।

प्रश्न 6 रामू काका ने किस की सहयता से दुकान खोली?
उत्तरः बैंक लोन की सहायता से दुकान खोली ।

प्रश्न 7 स्व सहायता सककूह से क्या आशय है?

उत्तरः यह 15 -से 20 महिलाओं का ऐसा समूह है जो बैंकों से लघु ऋण लेकर पारिवारिक जरूरतों को पूरा करते हैं और क्षेत्र के विकास में योगदान देते है।स्व-सहायता समूह से महिलाएँ अपने आप में निर्भर तथा बचत के प्रतिजागरूक हो रही हैं।स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाएँ विभिन्न प्रकार के छोट-छोटे कार्य जैसे पापड़ बनाना, सिलाई-कढ़ाई, जैविक खाद आदि के द्वारा आय प्राप्त करती हुई आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहीं हैं।

आप ये पूरा पाठ अंग्रेजी के साथ -साथ अन्य भाषाओं में भी पढ़ सकते हैं , इसके लिए आप ऊपर दिए गए भाषा का चुनाव करें और बस अपनी मनपसंद भाषा चुने और इसे पढ़े । ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *