स्थान की पूर्ति कीजिए
1. केन्द्र सरकार का एक प्रतिनिधि प्रत्येक राज्य में होता है जिसे.. राज्यपाल कहते हैं।
2. विधानसभा द्वारा बनाए गए कानूनों का पालन करवाने का काम मंत्रीमंडल.. का है।
3. जिस दल को ..बहुमत मिलता है उसी दल की सरकार बनती है।
प्रश्नों के उत्तर दीजिए
1. आप पर किन किन सरकारों के कानून लागू होते हैं।
(अ) केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार (ब) छत्तीसगढ़ सरकार (स) मध्यप्रदेश सरकार।
उत्तरः केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार
2. राजनैतिक दल किसे कहते हैं?
उत्तरः लोगों का वह संगठन जो चुनाव में भाग लेकर सरकार बनाने की इच्छा रखता हो , राजनैतिक दल कहलाते हैं । इनकी स्पष्ट नीति होती है और इनका उद्देश्य सरकार बनाना होता है ।
3. चुनाव प्रक्रिया के बारे में 3 मुख्य बातें लिखिए ।
उत्तरः 1 चुनावी घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाती है ।
2 चुनाव कब होगी , नामांकन की तारीख , नाम वापसी की तारीख , मतदान तिथि आदि की घोषणा आयोग द्वारा की
जाती है ।
3 किसी भी चुनाव में प्रत्याशी अपना नामांकन भरता है, नाम वापसी तारीख तक नाम वापस लेता है , चुनाव प्रचार करता है, निश्चित तिथि पर मतदान होता है , उसके बाद मतगणना की जाती है और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाता हैं ।
4. मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं?
उत्तरः
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने पर जिस दल को बहुमत प्राप्त होता है, उसके नेता को राज्यपाल सरकार बनाने का निमंत्रण भेजता है । दल का नेता ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता है साथ ही अपने मंत्रिमण्डल का गठन भी वही करता है । दल में नेता का चुनाव संबंधित पार्टी के विजित प्रत्याशी करते हैं ।
5. पंच और विधायक के चुनाव में क्या अंतर है?
उत्तरः पंच चुनाव
1. क्षेत्र पंच चुनाव , ग्राम पंचायत के एक वार्ड का चुनाव है ।
2. इसमें मतदाताओं की संख्या सीमित होती है ।
3. पंच चुनाव के लिए कम धन की आवश्यकता होती है ।
4. पंच चुनाव व्यक्ति केन्द्रित होता है ।
5. इस चुनाव के लिए विशेष चुनावी अभियान की आवश्यकता नहीं होती ।
6. पंच चुनाव में विशेष मुद्दों का होना आवश्यक नहीं है ।
7. पंच चुनाव में सरकार की नीतियों की आलोचना नहीं की जाती ।
विधायक चुनाव
1. यह विधानसभा के एक क्षेत्र का चुनाव होता है ।
2. इसमें मतदाताओं की संख्या लाखों में होती है ।
3. विधायक चुनाव में अधिक धन व्यय होता है ।
4. विधायक चुनाव प्रायः पार्टी केन्द्रित होता है ।
5. इस चुनाव के लिए प्रत्याशी . पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार करता है ।
6. विधायक चुनाव में विशेष चुनावी मुद्दे होते हैं ।
7. सरकार की विफलताएँ ही इसमें मुख्य मुद्दा होता है ।
6. पूरब प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी का कानून कैसे बना? अपने शब्दों में लिखें।
उत्तरः
पूरब प्रदेश राज्य की विधानसभा में न्यूनतम मजदूरी कानून बनाने के लिए सबसे पहले मंत्रिमण्डल ने तय किया कि मजदूरों की स्थिति को सुधारने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया जाए । इसलिए श्रम मंत्री ने विधान सभा में न्यूनतम मजदूरी क बिल पेश किया । पहले दिन प्रस्तावित विधेयक की प्रतियाँ बाँटी गई । विधेयक पेश करते हुए श्रममंत्री ने मजदूर संगठनों की माँग को जायज मानते हुए मजदूरी 70 से 100 रु . तथा खेतिहर मजदूरी 50 से 70 रु . किये जाने का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा । इस बिल पर गरमागरम बहस हुई । कोई पक्ष में था तो कोई विपक्ष में आखिर में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बिल पर काफी चर्चा हो गई है । अगले दिन इस पर मतदान होगा । अगले दिन मतदान हुआ । बिल के पक्ष में 40 और विपक्ष में 29 मत पड़े विधान सभा में बिल पास हो गया क्योंकि इसके पक्ष में ज्यादा मत पड़े थे। इसके बाद बिल को राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया । उनके हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन गया और सरकारी राजपत्र ( गजट ) में प्रकाशित कर पूरे राज्य में प्रसारित कर दिया गया ।
7. नीचे विधानसभा और मुख्यमंत्री के कामों की सूची दी गई है। इनके कामों को अलग कीजिए और तालिका बनाइए–
राज्य के लिए कानून बनाना, मंत्रियों में विभाग बाँटना, मंत्रियों से काम-काज पर
प्रश्न पूछना, बजट पारित कराना, मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करना
मुख्यमंत्री | विधानसभा |
---|---|
1. मंत्रियों में विभाग बाँटना । | 1. राज्य के लिए कानून बनाना । |
2. बजट पारित कराना । | 2. मंत्रियों से काम – काज पर प्रश्न पूछना । |
3. मंत्रिमण्डल की बैठक की अध्यक्षता। | .. |
इनके बारे में दो-दो वाक्य लिखें –
उम्मीदवार, पार्टी, विधायक, बिल, कानून, मंत्रिमंडल
उत्तरः उम्मीदवार–
उम्मीदवार या चुनाव प्रत्याशी उस व्यक्ति को कहते हैं , जो चुनाव में लड़ता है और जिसे वोट दिए जाते हैं । अगर कोई व्यक्ति किसी दल का नहीं है , पर चुनाव लड़ना चाहता है तो वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकता है । जिन्हें निर्दलीय कहते हैं ।
पार्टी:
सरकार बनाने व शासन के काम काज पर असर डालने के लिए खास तरह के संगठन बनते हैं , जिन्हें राजनैतिक दल या पॉलिटिकल पार्टी कहते हैं । ये राजनैतिक दल चुनावों में भाग लेते हैं तथा लोगों की जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए उपाय सुझाते हैं ।
विधायक –
विधानसभा चुनाव में जिस प्रत्याशी को सर्वाधिक मत मिलता है , उसे विजयी घोषित किया जाता है ।वह जनता की तरफ से सदन में प्रतिनिधित्व करता है। वही व्यक्ति सदन में उस क्षेत्र का विधायक कहलाता है । विधायक क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है ।
बिल:
किसी भी समस्या के समाधान के लिए मंत्रिमण्डल द्वारा सदन में प्रस्तुत प्रस्ताव को बिल कहा जाता है । बिल पर गरमारम बहस , संशोधन , मतदान के बाद पारित होने पर राज्यपाल का हस्ताक्षर होता है तो वह कानून बन जाता है ।
कानून:
मंत्रिमण्डल द्वारा प्रस्तुत विधेयक में बहस व मतदान के बाद जब राज्यपाल का हस्ताक्षर हो जाता है तो वह कानून बन जाता है । कानून को सरकारी पत्र के द्वारा पूरे राज्य में प्रसारित किया जाता है ।
6 मंत्रिमण्डल–
मुख्यमंत्री अपने सहयोग के लिए सहयोगियों को तय कर मंत्री के रूप में शपथ दिलाता है । मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के समूह को मंत्रिमण्डल कहा जाता है । इसका कार्य सरकार की नीतियों को लागू करना होता है ।