1. मानचित्र क्र. 2.1 को देखकर आप अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक लिखें ?
उत्तरः हमारे विधानसभा का नाम जगदलपुर है , जिसका क्रमांक 86 से 87 है ।
2. मान लीजिए आप किसी विधान सभा में चुनाव लड़ रहे हैं तो आप अपना चुनाव प्रचार कैसे करेंगे ?
उत्तरः यदि मुझे किसी पार्टी द्वारा विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में चुना जाता है तो मैं सबसे पहले अपनी पार्टी के संगठन के मार्गदर्शन में अपने नाम एवं पार्टी की नीति का बैनर पोस्टर बनवाऊँगा । । मेरी कोशिश होगी कि व्यक्तिगत रूप से अपने चुनाव क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में जाकर सम्पर्क करूँ और मतदाताओं की समस्याओं से रूबरू होऊँ तथा उन्हें समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त कर सकूँ । अपना संदेश दूर-दूर तक पहुँचाने के लिए चुनाव में नाटक , सभा , रैली आदि का उपयोग भी करूँगा। पार्टी के लोकप्रिय बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करूँगा । यदि मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ता हूँ तो व्यक्तिगत सम्पर्क और क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनों को अपने पक्ष में करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
इसे भी पढ़िएदेश और राज्य Country and States
3. किसी भी राज्य को विधानसभा के चुनाव के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में क्यों बाँटा जाता है?
उत्तरः भारत एक लोकतांत्रिक देश है । यहाँ निर्धारित जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व निर्धारित किया जाता है । एक विधान सभा क्षेत्र में एक लाख या उससे भी अधिक मतदाता हो सकते हैं । चुनाव सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा क्षेत्रीय समस्याओं को सदन के सदस्य ठीक प्रकार जान सके तथा उनका समाधान कर सके जिससे विकास कार्य संभव हो। इसलिए पूरे राज्य को अनेक विधान सभा क्षेत्र में बाँटा जाता है ।
4. छत्तीसगढ़ की विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त करने के लिए कितनी सीटों की आवश्यकता होगी?
उत्तरः छत्तीसगढ़ में विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त करने के लिए कम से कम 45 सीटों की आवश्यकता होगी ।
5. किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चुने गए प्रतिनिधि की मुख्य जिम्मेदारी क्या होती है?
उत्तरः उसे अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं की जानकारी होनी चाहिए । जिससे वह प्राथमिकता के आधार पर सदन में उन समस्या के त्वरित निपटारा के लिए राशि आबंटित करवा सके । साथ ही क्षेत्र के लोगों के हित के लिए सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का अधिकतम लाभ क्षेत्रवासियों को दिलाना भी प्रतिनिधि का ही कार्य होता है । समय – समय पर क्षेत्र में आने वाली विपदाओं के समाधान के लिए भी उसे सक्रिय व सजग रहना होता है । जो प्रतिनिधि जन आकांक्षाओं की चिंता नहीं करता , उन्हें पूरा करने का प्रयास नहीं करता , अपने चुनावी वायदों को पूरा नहीं करता , मतदाता आने वाले चुनाव में उसे मत नहीं देते और उसका राजनैतिक भविष्य खतरे में पड़ जाता है ।
अतः उक्त कार्यों को पूर्ण करना प्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता और अनिवार्यता होनी चाहिए ।
6. अगर आप विधायक होते तो अपने क्षेत्र के लिये क्या कार्य करते ?
उत्तरः अगर मै विधायक होता तो अपने क्षेत्र का विकास कार्य में निरंतर लगा रहता ।