पहाडी गाँव ऊपरवेदी

पहाडी गाँव ऊपरवेदी

खाली स्थान भरिये
1 ऊपरवेदी गाँव की बसाहट काफी बिखरी सी थी।
2 ऊपरवेदी गाँव की तीन दिशाओं में तेज ढाल है।
3 गाँव की जमीन ढलवा होने के कारण ऊपर की उपजाऊ मिट्टी पानी के साथ बहकर नाले के पास जमा हो जाती है।

सही गलत बताईए
1 ऊपरवेदी गाँव में काफी मात्रा में धान की फसल होती है। (गलत)
2 गाँव के लोग अपने बाढ़ में दो फसल उपजाते हैं। (सही)
3 ऊपरवेदी के लोगों को जंगल से प्राप्त चीजो की बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है।(गलत)
4 ऊपरवेदी गाँव में फसलों की सिंचाई कुओं से की जाती है । (गलत)

निम्नलिखित प्रष्नों का उत्तर दीजिए-
1 ऊपरवेदी गाँव में किस प्रकार की मिट्टी ज्यादा मात्रा में है?
उत्तरः ऊपरवेदी गाँव में लाल,रेतीली और पथरीली मिट्टी ज्यादा मात्रा में है।

2 गाँव के लोग नालों का उपयोग किन-किन चीजों के लिए करते हैं?
उत्तरः गाँव के लोग नालों से मछली पकड़ते हैं और अपने जानवरों को पानी पिलाते हैं।

3 वहाँ कम बारिश होने पर किस प्रकार की फसल बोई जाती है?
उत्तरः कम बारिश होने पर गाँव के लोग तुरियापारा, तुरिया सफरी,मासुरी नाम के जल्दी पकने वाले धान बोए जाते हैं।

4 ऊपरवेदी के जंगल किस प्रकार इतने घने बने हुए हैं?
उत्तरः गाँव के लोग जंगलों का उपयोग नियंत्रित रूप में करते हैं। बाजार में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए अंधाधुंध कटाई नहीं करते । इसी कारण जंगल इतने घने बने हुए हैं।

5 यहाँ के लोगों में आपसी मेल-जोल के क्या-क्या उदाहरण आपने देखा?
उत्तरः यहाँ के लोगों में आपसी सहायोग एवं सहकारिता की भावना देखने को मिलती है। यदि किसी व्यक्ति का खेत बोना हो या घर का कोई काम करना हो तो सभी उस व्यक्ति का सहायोग करने पहुँच जाते है। वह व्यक्ति मजदूरी के बदल खाने पीने की व्यवस्था करता है। यह व्यवस्था सबके लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *