खाली स्थान भरो
1 नागरिक जीवन परस्पर निर्भरता पर आधारित है।
2 छत्तीसगढ़ केरल से नारियल और मसाले मँगाता है।
3 भारत पेट्रोलियम पदार्थ आयाता करता है।
4 एक क्षेत्र या राज्य में सभी तरह की फसलें नहीं उगाई जाती ।
सही गलत का निशान लगाईए।
1 भारत में चाँवल बाहर से मंगाया जाता है । गलत
2 सब्जि और वनोपज गाँव से बाहर भेजे जाते हैं। सही
3 सभी देश अन्य देशों पर निर्भर हैं। सही
4 छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश से शक्कर मंगाता है। सही
5 हमारा देश किसी भी अन्य देश पर निर्भर नहीं है । गलत
नीचे लिखे प्रष्नों के उत्तर लिखिए
1 मंगल क्यों परेशान हो गया?
उत्तरः कई महिनों तक निर्जन स्थान पर रहते हुए कंदमूल खाकर मंगल परेशान हो गया था।
2 हम एक दूसरे पर कैसे निर्भर हैं?
उत्तरः हम अपने सारे काम खुद नहीं कर सकते । कई कामों के लिए हमें समाज के अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। जैसे -दूध के लिए दूधवाला, बाल काटने के लिए नाई, सामान खरीदने के लिए दुकानदार, सब्जिआदि के लिए सब्जिवाला इत्यादि । ऐसे ही अन्य लोग एक दूसरे के काम आते हैं। कोई भी व्यक्ति स्वंय पर निर्भर नहीं हो सकता ।
3 समाज से दूर हम अकेले क्यों नहीं रह सकते?
उत्तरः कई परिवारों से मिलकर समाज बनता है। इसीलिए अपनी आवष्यकताओं के लिए हमें एक दूसरे की जरूरत पड़ती है। बिना सहायोग कि हम अकेले कोई काम नहीं कर सकते है। इसीलिए समाज से दूर हम अकेले नहीं रह सकते हैं।
5 आपके गाँव/शहर में बाहर से क्या-क्या बस्तुएँ मंगाई जाती हैं?
उत्तरः बाहर हमारे गाँव में कपड़े, किराने का समान, सब्जियां, पेट्रोल डीजल, बिजली का सामान, तेल इत्यादि मंगाई जाती है।
नीचे दो स्थानों की जानकारी दी गई है। उनके आधार पर चित्र 1.2 की तरह एक चित्र बनाईए।
पाली से मीरपुर को जाने वाली चीजें
1 इन दोनों में से गाँव कौन सा है और शहर कौन सा है? कारण सहित बताईए।
2 इन दोनों में से पाली गाँव है क्योंकि धान, तिवरा, केला, सब्जी, दूध आदि चीजें गाँव से ही शहरों में भेजी जाती है।और मीरपुर शहर है क्योंकि खाद, बिजली-मोटर, जूते, दवाईयाँ आदि सामान शहर से ही गाँवों में भेजा जाता है।
इतिहास विषय के प्रश्न उत्तर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए!
इतिहास विषय के प्रश्न उत्तर
2 गाँव के लोग शहर किस काम के लिए जाते हैं?
गाँव के लोग शहर निम्नलिखित काम के लिए जाते हैं
मजदूरी करने के लिए
अपना सामान बेचने के लिए
खेती का सामान खरीदने के लिए
कपड़ा, जूता-चप्पल बेचने और खरीदने के लिए
आवागमन के साधनों के लिए