मानवीय परिवर्तनः बस्तियां परिवहन एवं संचार

अभ्यास

1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) परिवहन के चार प्रकार क्या हैं?
उत्तरः सड़क, रेल,जल और वायु परिवहन के चार प्रकार हैं।
(ख) बस्ती से आप क्या समझते हैं?
उत्तरः गाँव ग्रामीण बस्ती होती है बस्तियाँ, वे स्थान हैं जहाँ लोग अपने लिए घर बनाते हैं। ये अस्थाई या अस्थाई , सघन या प्रकीर्ण हो सकती हैं।
(ग) ग्रामीण लोगों के क्रियाकलाप क्या है?
उत्तर: ग्रामीण लोग, कृषि,मत्स्य पालन, वानिकी ,दस्तकारी एवं पशुपालन संबंधी कार्य करते हैं ।
(घ) रेलमार्ग के किन्हीं दो गुणों के बारे में बताएँ ।
उत्तरः यह तीव्रता से होता है, यह कम खर्चीला होता है ।
(च) संचार से आप क्या समझते हैं?
उत्तरः संचार दूसरों के पास तक सूचना पहुँचाने की प्रकिृया का नाम है ।
(छ) जनसंपर्क माध्यम क्या हैं?
उत्तर: समाचार पत्र, रेडियो, सिनेमा एवं टेलीविजन

इसे भी पढ़िए

सामान्य चेतना Class VI

2. सही ( ) उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) इनमें से कौन संचार का साधन नहीं है?
(1) टेलीफ़ोन
(ii) पुस्तक
(iii) मेज
(घ) इनमें से कौन-सा सड़क का भूमिगत निर्माण हैं?
एक्सप्रेस वे
(i) फ्लाईओवर
(ii) एक्सप्रेस वे
(iii) सब वे
(ग) किसी द्वीप पर पहुँचने के लिए, निम्न में से कौन-सा यातायात का साधन उपयुक्त है?
(i) जहाज
(ii) रेलगाड़ी
(iii) कार
(घ) यातायात का कौन-सा साधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता?
(i) साइकिल
(ii) बस
(iii) हवाईजहाज

3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

A B
(क) इंटरनेट  संचार का एक साधन
(ख) नहर मार्ग  अंतर्देशीय जलमार्ग
(ग) नगरीय क्षेत्र  आस-पास निर्मित घरों वाले क्षेत्र, जहाँ लोग उत्पादन, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में कार्य करते हैं।
(घ) सघन बस्ती आस-पास निर्मित घरों वाले क्षेत्र

4. कारण बताइए-
आज विश्व सिमटता जा रहा है।
उत्तरः आज संचार और आवागमन के साधन तीव्र और सुलभ हो गए है आप पलक एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं । अपनी जरूरत के सामान पहुँचा सकते है । पहले इसी काम के लिए महिनों और वर्षों लगते थे। इसीलिए कहा जा सकता है कि आज विश्व सिमटता जा रहा है।
5. क्रियाकलाप-
(क) अपने स्थानीय क्षेत्र में एक सर्वेक्षण करें एवं देखें कि लोग अपने कार्यस्थलों पर जाने के लिए कितने साधनों का उपयोग करते हैं-
1) परिवहन के दो से अधिक साधन-साईकिल, और मोटर साईकिल
(ii) परिवहन के तीन से अधिक साधन- कार बस, ट्रेन, हवाई जहाज
(iii) पैदल तय की जाने वाली दूरी में ही रहते हैं। – पैदल, साईकिल

(ख) निम्नलिखित परिस्थितियों में आप संचार के किस साधन को प्राथमिकता देंगे?
(i) आपके दादाजी अचानक बीमार पड़ गए। आप डॉक्टर को कैसे सूचित करेंगे?
उत्तर: मै डॉक्टर को सूचित करने के लिए फोन का उपयोग करूँगा।
(ii) आपकी माँ पुराने घर को बेचना चाहती है। आप इस समाचार को दूसरों तक कैसे पहुँचाएँगे?
उत्तर मै इस समाचार को समाचार पत्र पत्रिकाओं में , और टेलिविजन पर विज्ञापन के जरिए दूसरों तक पहुँचाऊगा।
(iii) आप अपने चचेरे भाई के विवाह में सम्मिलित होने जा रहे हैं, जिसके कारण आप अगले दो दिन तक स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे। आप अपने शिक्षक को कैसे सूचित करेंगे?
उत्तर: ऐसे में शिक्षक को ई-मेल से सूचित किया जा सकता है।
(iv) आपका मित्र अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क घूमने जा रहा है। आप उसके साथ प्रतिदिन कैसे संपर्क में रहेंगे?
उत्तरः मै अपने मित्र के साथ प्रतिदिन फोन, और विडियो कॉल के माध्यम से प्रतिदिन संपर्क में रहूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *