वायु AIR

1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) वायुमंडल क्या है?
उत्तरः हमारी पृथ्वी चारों ओर से वायु की घनी चादन से घिरी हुई है। इसी वायु की घनी चादर को वायुमंडल कहते हैं।
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है?
उत्तरः वायुमंडल का अधिकतर भाग नाईट्रोजन और आक्सीजन गैसों से बना है।
(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है?
उत्तरः कार्बन डाईआक्साइड गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है ।
(घ) मौसम किसे कहते हैं?
उत्तरः मौसम, वायुमंडल की प्रत्येक दिन तथा प्रतिघंटे की स्थिति को कहते हैं।
(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें।
उत्तरः वर्षा के तीन प्रकार हैं-
संवहनीय, पर्वतीय, चक्रवाती
(छ) वायुदाब क्या है?
उत्तरः पृथ्वी की सतह पर वायु के भार द्वारा लगाया गया दाब, वायु दाब कहलता है।

English Paper Soloved Class X SET A

2. सही () उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) नाइट्रोजन
(iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है।
(i) क्षोभमंडल
(ii) बाह्य वायुमंडल
(iii) मध्यमंडल

(ग) वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
(1) क्षोभमंडल
(11) समताप मंडल
(111) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं,तब वायुदाब
(i) बढ़ता है
(ii) घटता है
(iii) समान रहता है
(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं।
(i) बादल
(ii) वर्षा
(iii) हिम
3 निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोडे़ बनाईए-
उत्तरः

क व्यापारिक पवनें स्थायी पवन
ख लू स्थानीय पवन
ग मानसून मौसमी पवन
घ पवन पवन की क्षेतिज गति

4. कारण बताइए-
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
उत्तरः क्योंकि आद्र दिन में वायु में जल वाष्प की मात्रा अधिक हाती है । यानि वाष्पीकरण कम होता है ।
इसीलिए आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
(ख) भूमध्य रेखा से धु्रवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है।
उत्तरः क्योंकि भूमध्य रेखा पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं और धु्रवों पर तीरछी । इसीलिए भूमध्य रेखा से धु्रवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *