प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
( 1 ) सरकार को कर से धन प्राप्त होता है।
( 2 ) आय – व्यय का लेखा – जोखा बजट कहलाता है ।
( 3 ) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के प्रकार हैं ।
( 4 ) टैक्स लगने पर सामानों की कीमतबढ़ जाती है ।
प्रश्न 2. प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(1) कर क्या है ? समझाइये।
उत्तर- सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाओं के लिए जो शुल्क लिया जाता है, उसे टैक्स या कर कहते हैं।
(2) कर (टैक्स) क्यों लगाया जाता है ?
उत्तर-सरकार जिन साधनों को जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध कराती है, उसके निर्माण में आए खर्च व भविष्य में रख-रखाव के लिए कर लगाती है। कर, सरकार की आय का मुख्य स्रोत है। कर से प्राप्त धन का उपयोग सरकार अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा देश के विकास कार्यों में करती है। अतः कर लगाया जाना आवश्यक है।
प्रश्न (3) वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगने वाले कर और आय कर में तुलना कीजिये-
उत्तर – कर
1. वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन व विक्रय पर लगने वाले कर हैं ।
2. वस्तुओं पर कर सामान्य उपभोक्ताओं को भी चुकाना पड़ता है ।
3 . इस कर का भुगतान परोक्ष व प्रत्यक्ष दोनों रूपों में होता है जैसे – मनोरंजन कर ।
4.वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगे कर का प्रभाव उपभोक्ता वर्ग पर ज्यादा पड़ता है ।
आयकर-
1. निर्धारित आय से अधिक आय पर लगने वाला कर है।
2. निर्धारित आय से अधिक आय वाले व्यक्ति समूह को भी वस्तु पर लगे कर चुकाना होता है।
3. इस कर का भुगतान प्रत्यक्ष रूप से करता है।
4. इस कर का प्रभाव उत्पादक वर्ग पर ज्यादा पड़ता है।
Click HERE Our Constitution हमारा संविधान
प्रश्न 4. सरकार द्वारा कृषि के उत्पादन पर कर लगा देना उचित है या अनुचित ? अपने विचार लिखिए ।
उत्तर – मेरी दृष्टि में सरकार द्वारा कृषि के उत्पादन पर कर लगाना सर्वथा अनुचित है , क्योंकि भारतीय कृषि अभी भी बहुत पिछड़ी हुई है । विकसित देशों की तुलना में हमारे यहाँ की कृषि पिछड़ी है , उत्पादन भी कम होता है । भारतीय किसान बहुत छोटे जोत वाले हैं उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वे कर्ज लेकर कृषि करते हैं और ऐसी स्थिति में यदि उनसे उत्पादन कर लिया जाय तो उनके लिए कृषि करना मुश्किल हो जायेगा ।
प्रश्न 5. मूल्य संवर्धन को समझाइए ।
उत्तर – किसी भी वस्तु को उपभोक्ता तक पहुँचाने के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है और प्रत्येक चरण में उस वस्तु के मूल्य में वृद्धि होती है । मूल्य में की गई यह वृद्धि मूल्य संवर्धन कहलाता है ।
प्रश्न 6. जी . एस . टी . को समझाइए ।
उत्तर – जी.एस.टी . ( वस्तु एवं सेवा कर ) -यह एक अप्रत्यक्षकर है जो वस्तु एवं सेवा दोनों पर लागू होता है। जिससे पूरे भारत में 1 जुलाई 2017 से एकसमान वस्तु एवं सेवा कर (जी. एस.टी.) व्यवस्था लागू हो गई है अर्थात् पूरे देश में किसी भी वस्तु की कीमत एक समान होगी। उनके करों में अंतर नहीं होगा।