अभ्यास के प्रश्न उत्तर
1 विश्व बाल शोषण मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तरः विश्व बाल शोषण मुक्ति दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है
2 आप दूसरे लोगों के गंदे व्यवहार और हरकतों की शिकायत किससे करेंगे? लिखिए ।
उत्तरः स्कूल में टीचर से , रिश्तेदारों में माता पिता से दूसरे लोगों के गंदे व्यवहार और हरकतों की शिकायत करेंगे
3 आप दूसरे लोगों के गंदे व्यवहार और हरकतों से बचने के लिए कौन-कौन से चार काम करेंगे? लिखिए।
उत्तरः आप दूसरे लोगों के गंदे व्यवहार और हरकतों से बचने के लिए ये चार काम करेंगे-
- चिल्लाओ,
- हटाओ,
- दूर जाओ और
- बताओ
4 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर लिखिए ।
उत्तरः चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098
5 चाइल्ड हेल्प लाइन का उपयोग हम किन परिस्थितियों में कर सकते हैं ?
उत्तरः यदि आसपास कोई न हो जिन्हें हम षिकायत कर सकें तो चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर का उपयोग कर सकते हैं।
अब मीता जानती है