सामान्य चेतना
अभ्यास के प्रश्न
1. रिक्त स्थान को भरिए
1. विवाह के लिए लड़के को 21 वर्ष और लड़की को 18 वर्ष का होना अनिवार्य है।
2. कम उम्र में विवाह करना कानूनन अपराध है ।
3. बाल विवाह से अशिक्षा बेरोज़गारी और कुंठा बढ़ती है ।
4 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर सन् 1948. को मानव अधिकारों की घोषणा की गई।
कॉलम 1 व 2 का सही मिलान कीजिए
1 | 2 |
---|---|
1. जीवन का अधिकार | बच्चों को पोलियो की खुराक न पिलाना। |
2 स्वतंत्रता का अधिकार | किसी व्यक्ति को राज्य से निकालना। |
3 समानता का अधिकार (स्थान पर) | दलित व्यक्ति को पूजा स्थल में प्रवेश। |
4 स्वास्थ्य का अधिकार देना | पुलिस की हिरासत में मृत्यु । |
5 शिक्षा का अधिकार | बच्चों को स्कूल भेजना। |
3. निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
1.मानव अधिकार क्या है ?
उत्तरः दुनिया में सभी लोगों को जन्म से ही कुछ अधिकार प्राप्त हैं जिनहें आज हम मानव अधिकार कहते हैं। ये अधिकार सभी के हित और सुख-चैन के लिए होते हैं।
2. कोई 5 मानव अधिकार लिखिए।
उत्तरः पाँच मानव अधिकार हैं- आवास शिक्षा सुरक्षा समानता स्वतंत्रता ।
3. हमें दुनिया के किसी भी व्यक्ति से भेदभाव क्यों नहीं करना चाहिए ?
उत्तरः हमारी दुनिया भी एक विशाल परिवार है । इसमें रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस परिवार का सदस्य है । इसमें हर सदस्य को समान अधिकार प्राप्त हैं । चाहे वह किसी भी रंग, जाति, धर्म या देश का हो, चाहे स्त्री या पुरुष, अमीर हो या गरीब , बच्चा हो या बड़ा – इसलिए हमें किसी भी व्यक्ति से भेद – भाव नहीं करना चाहिए ।
4. बाल अधिकार क्या-क्या हैं?
उत्तरः बच्चों को प्राप्त अधिकार जो हर बच्चे का मिलना ही चाहिए । ये अधिकार हैं -उचित पोषण , उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए उचित पारिवारिक वातावरण ।
5. बाल विवाह किसे कहते हैं?
उत्तरः बचपन में ही किये जाने वाले विवाह को बाल विवाह कहा जाता है । कानूनन विवाह के लिए लड़की को 18 वर्ष से कम और लड़के को 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। इससे कम उम्र में विवाह करना दण्डनीय अपराध है ।
6. बाल विवाह के क्या-क्या दुष्परिणाम होते हैं?
उत्तरः कम उम्र में विवाह के कारण लड़के या लड़कियाँ घरूलू कामकाज के बोझ के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं । इसके अलावा निम्नलिखित कारणों से बालविवाह के दुष्परिणाम होते हैं।
1 बच्चों की आगे की पढ़ाई में रुकावटें आना ।
2 उनका मानसिक विकास न हो पाना ।
3 उनका शारीरिक परिपक्वता नहीं होती तो अस्वस्थ्य बच्चे होते हैं।
4 शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होना ।
5 अशिक्षा , बेरोजगारी व गरीबी के कारण कुंठा का शिकार होना ।
7 लड़का और लड़की की शादी किस उम्र में करनी चाहिए ?
उत्तरः लड़के और लड़की की शादी के लिए आदर्श उम्र है – लड़कों के लिए 21 वर्ष से अधिक , लड़कियों के लिए 18 वर्ष से अधिक ।
8 बालक एवं बालिका के साथ समान व्यवहार किया जाय इस पर एक परिवार के क्या-क्या कर्त्तव्य होनी चाहिए?
उत्तरः बालक एवं बालिका के साथ समान व्यवहार हो, इसके लिए एक परिवार को चाहिए कि वह परम्परागत विचारों को त्यागकर लड़के व लड़की के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव न करें । यदि लड़का कुल का दीपक और वंश को आगे बढ़ाने वाला है तो आज बेटियाँ भी यह कार्य बखूबी कर रही हैं । परिवार के यश को लड़कियाँ भी फैला रही हैं । मदर टेरेसा , सरोजनी नायडू , कल्पना चावला , किरण बेदी , सानिया मिर्जा – जैसी लड़कियों पर किस माता – पिता को गर्व न होगा ? अत लड़के के समान ही लड़कियों की शिक्षा , स्वास्थ्य , भोजन एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति परिवारजनों को सजग रहना चाहिए तथा अवसर प्रदान करना चाहिए ।
9. अपने मुहल्ले अथवा गाँवों में पता करें कि महिलाएँ कौन-कौन से कार्य कर रही हैं जिसके कारण वे आत्मनिर्भर बने?
उत्तरः सिलाई, बुनाई, स्वसहायता समूह के माध्यम से,शिक्षा क् क्षेत्र में, नर्स की सेवा देकर,आंगनबाड़ी में सहायक और कार्यकर्ता बनकर इत्यादि से।
10. आपका विवाह यदि कम उम्र में कर दिया जाय तो क्या होगा?
उत्तरः अगर हमारा विवाह कम उम्र में कर दिया जाए तो शारीरिक परिपक्वता के अभाव में शरीर कमजोर हो कर बीमार होने लगेगा साथ ही मानसिक परिपक्वता के अभाव में सही निर्णय लेने की क्षमता का अभाव बना रहेगा जिससे हमारा गृहस्थ जीवन दयनीय हो जाएगा।
4. योग्यता विस्तार-
अगर आपकी बहन कक्षा-9 में पढ़ती है उसकी उम्र 15 वर्ष है। अगर उसकी शादी तय हो जाए तो आप क्या करेंगे।
उत्तरः यदि हमारी बहन की शादी 15 वर्ष की उम्र में तय हो जाए तो हम उस शादी को कम – से – कम 3 वर्ष तक रोकने के लिए अपने माता – पिता से आग्रह करेंगे तथा कम उम्र में विवाह करना दंडनीय अपराध है यह उन्हें समझाते हुए बाल – विवाह के अन्य दुष्परिणामों से भी अवगत कराएँगे । आवश्यकता पड़ने पर अन्य सामाजिक संस्थानों की मदद भी लेंगे, जिससे हमारी बहन की शादी 18 वर्ष की उम्र के बाद हो