The Earth In the Solar System (सौर मंडल में पृथ्वी )

सौर मंडल में पृथ्वी

अभ्यास
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो ।

उत्तर 1 ग्रहः- कुछ खगोलिय पिंडों में अपना प्रकाश एवं ऊष्मा नहीं होती ये तारों के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं । ऐसे पिंडों को ग्रह कहते हैं । जैसे पृथ्वी।
तारेः- ऐसे खगोलिय पिंड जिनके पास अपनी उष्मा तथा प्रकाश होता है । ये गैसों के बने होते हैं । ऐसे पिंडों को तारा कहते हैं । जैसे तारे
उत्तर 2 सूर्य, आठ ग्रह, उपग्रह तथा कुछ अन्य खगोलीय पिंड, जैसे क्षुद्र ग्रह एवं उल्कापिंड मिलकार सौरमंडल का का निर्माण करते हैं । उसे हम सौर परिवार का नाम देते हैं, जिसका मुखिया सूर्य है।
उत्तर 3 हमारे सौरमंडल में आठ ग्रह हैं । सूर्य से दूरी के अनुसार वे हैं बुध,शुक्र पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति,शनि, यूरेनस तथा नेप्चुन ।
उत्तर 4 पृथ्वी को निम्नलिखित कारणों से अद्भुत ग्रह माना जाता है –
1. पृथ्वी न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठंडी

2.यहाँ पानी एवं वायु उपस्थित हैं जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं ।
3. वायु में आक्सीजन है जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं ।
इन्हीं कारणों से , पृथ्वी सौरमंडल का सबसे अद्भुत ग्रह है।
उत्तर 5 चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग 27 दिन में पूरा करता है। लभग इतने ही समय में यह अपने अक्ष पर एक चक्कर भी पूरा करता है । इसके परिणामस्वरूप हम चंद्रमा का केवल एक ही भाग देख पाते हैं।
उत्तर 6 हमारा सौरमंडल आकाश गंगा का एक हिस्सा है । और आकाशगंगा करोड़ों तारों, बादलों और गैसों की एक प्रणाली है। । इस प्रकार लाखों आकाशगंगाएं मिलकर ब्रम्हाड की रचना करते है।
सही उत्तर पर चिन्हित कीजिए

शुक्र, पृथ्वी, दीर्घ वृत्ताकार
उत्तर दिशा
मंगल एंव बृहस्पति की रचना करते हैं।

खाली स्थान भरें
1नक्षत्रमंडल
2अर्सा मेजर
3चंद्रमा
4पृथ्वी
5ऊष्मा प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *