जल water

अभ्यास
1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) वर्षण क्या है?
उत्तरः वायुमंडल द्वारा एकत्र की गई आद्रता को वर्षण कहते हैं। यह वर्षा, हिमपात और सहीम वृष्टि के रूप में हो सकती है।
(ख) जल चक्र क्या है?
उत्तरःजिस प्रक्रम में जल अपने स्वरूप को बदलता रहता है और महासागरों , वायुमंडल एवं धरती के बीच चक्कर लगाता रहा है उसे ही जल क्रम (water cycle)कहते हैं ।
(ग) लहरों की ऊँचाई प्रभावित करने वाले कारक कौन-से हैं?
उत्तरः लहरों की ऊँचाई प्रभावित करने वाले कारक हैं –
पवन की गति, भूकम्प, ज्वालामुखी उद्गार और जल के नीचे भूस्खलन
(घ) महासागरीय जल की गति को प्रभावित करने वाले कारक कौन-से हैं?
उत्तरः महासागरीय जल की गति को प्रभावित करने वाले कारक तापमान और पृथ्वी का घूर्णन है
(च) ज्वार-भाटा क्या हैं तथा ये कैसे उत्पन्न होते हैं?
उत्तरः दिन में दो बार नियमित रूप से महासागरीय जल का उठना और गिरना ज्वार भाटा कहलाता है। चंद्रमा और पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की सतह पर ज्वार भाटा आते हैं ।
(छ) महासागरीय धाराएँ क्या हैं?
उत्तरः निश्चित दिशा में महासागरीय सतह पर नियमित रूप से बहने वाली जल की धाराओं को महासागरीय धाराएँ कहते हैं।

इसमें दी गई सामग्रियों का छ भाषाओं में अनुवाद प्राप्त कर सकते हैं । इससे अंग्रेजी माध्यमों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी। साथ ही साथ दूसरी भारतीय भाषाओं में भी इसे अनुवाद कर समझा जा सकता है।इसके लिए ऊपर टॉप पर भारत के राष्ट्रीय झंडे के आईकन के साथ भाषा का चुनाव कर इसे दिए गए भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं।


2. कारण बताइए-
(क) समुद्री जल नमकीन होता है।
उत्तरः क्योंकि इसमें अधिकांशतः लवण के रूप में सोडियम क्लोराईड या खाने में उपयोग किया जाने वाला नमक घुला होता है।
(ख) जल की गुणवत्ता का ह्रास हो रहा है।
उत्तरः नदियों में कूड़ा करकट फेंक दिया जाता है।
उद्योग से रसायन और प्रदूषित जल की निकासी नदियों में होती है।
खेतों से कीटनाशकों के हानिकारकाक जीवाणु जल द्वारा बहते हुए नदि में आकर मिलते हैं।
जली व अधजली लाशें तथा जानवर तालाब, नदी अथवा समुद्र में फेंक देते हैं।
सही उत्तर चिन्हित कीजिए
क वह प्रक्रम जिसमें जल लगातार अपने स्वरूप को बदलता रहता है और महासागर, वायुमंडल एवं स्थल के बीच चक्कर लगाता रहता है?
(i) जल -चक्र (ii)ज्वार-भाटा (iii) महासागरीय धाराएँ
उत्तरः जल -चक्र
ख सामान्यतः गर्म धाराएं उत्पन्न होती हैं
(i)ध्रुवों के निकट (ii)भूमध्य रेखा के निकट (iii)दोनों में से कोई नहीं
उत्तरः भूमध्य रेखा के निकट
ग दिन में दो बार नियम से महासागरीय जल का उठना एवं गिरना कहालाता है?
(i)ज्वार भाटा (ii)महासागरीय धाराएँ (iii)तरंगें
उत्तरः ज्वार भाटा

निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाईए

क कैस्पियन सागर  विशालतम झील
ख ज्वार-भाटा जल में अत्यधिक चढ़ाव एवं उतार
ग सुनामी  तीव्र भूकंपी तरंगें
घ महासागरीय धाराएँ निश्चित मार्ग पर प्रवाहित होने वाली जल-धाराएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *