chhattisgarhnotes का मूल उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित विभिन्न विषयों के नोट्स छात्रों को देना । इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परषिद् रायपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का नोट्स प्रश्न उत्तर दिया गया है। छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान भी इस साईट में देने का प्रयास किया जा रहा है। इस साईट में छत्तीसगढ़ से जुडे़ सामान्य ज्ञान का भी उल्लेख किया जाएगा।
इस कार्य में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन और नोट्स बनाने में सहयोग प्राप्त होता रहा है। छत्तीसगढ़ नोट्स उनका आभारी है । अगर आप भी अपने विषय में ज्ञान रखते हैं और इस साईट पर अपना ज्ञान वर्धक लेख या परीक्षपयोगी जानकारी देना चाहते हैं तो हमें अवश्य लिखें । हमारे प्रतिनिधि 48 घंटे के अंदर आपको संपर्क करेंगें ।
इसमें दी गई सामग्रियों का छ भाषाओं में अनुवाद प्राप्त कर सकते हैं । इससे अंग्रेजी माध्यमों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी। साथ ही साथ दूसरी भारतीय भाषाओं में भी इसे अनुवाद कर समझा जा सकता है।इसके लिए ऊपर टॉप पर भारत के राष्ट्रीय झंडे के आईकन के साथ भाषा का चुनाव कर इसे दिए गए भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं।
नोट्स नामक साईट में कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा तक के नोट्स मिल सकेगें । अतः आप सभी से अनुरोध है कि इसे औरों तक अवश्य पहुँचाएँ एवं अपने सुझाव व शिकायत कॉन्टेक्ट पेज पर जाकर अवश्य दें , या अपने नोट्स अगर आप इस साईट में देना चाहते हों तो भी हमें उक्त पेज से अपनी बात रख सकते हैं । हम आपसे अवश्य सम्पर्क करेगें ।इसमें दी गई सारी सामगियों को उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में अध्यापन कर रहें है । और शिक्षकीय कार्य का लम्बा अनुभव है।