ऐसे बने बस्तर महाराजा
राजा भैरमदेव की अचानक मौत के बाद युवा रुद्र प्रताप देव सत्ता में आए, इससे बहुत पहले कि वो ताज की अहमियत समझना भी शुरू कर पाते। अगले कई सालों तक, बस्तर का एडमिनिस्ट्रेशन ब्रिटिश हाथों में रहा, जिसमें नियुक्त दीवान और अधिकारी राजा के बड़े होने तक राज्य को मैनेज करते रहे। 1891 से 1921 तक, उनके 30 साल के राज में बड़े पैमाने पर कॉलोनियल दखल, अकाल, अर्बन प्लानिंग, आदिवासी विद्रोह और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के शुरुआती दौर शामिल थे।
एडमिनिस्ट्रेशन के पीछे के लोग
हालांकि रुद्र प्रताप देव राजा थे, लेकिन इन दशकों में बस्तर को बनाने में कई एडमिनिस्ट्रेटर्स ने अहम भूमिका निभाई।
फैगन शिकारी-एडमिनिस्ट्रेटर
कर्नल जे.एल. फैगन , जो 1896 में बस्तर पहुंचे, उन्हें उनके एडमिनिस्ट्रेटिव काम के साथ-साथ उनके डरावने शिकार अभियानों के लिए भी याद किया जाता है। बस्तर के घने जंगल उस समय अंग्रेजों के लिए शिकार की एक कीमती जगह थे, और कहा जाता है कि फगन ने सैकड़ों जानवरों का शिकार किया था। उन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों को कीमती रिपोर्ट सौंपते हुए, अनदेखे अबूझमाड़ में भी जाने की हिम्मत की।
जी.डब्ल्यू. गेयर अकाल से लड़ने वाला
गेयर का आना बस्तर के सबसे बुरे अकालों में से एक के साथ हुआ। उनके राहत के कामों, मंदिरों के रेनोवेशन, रोज़गार की स्कीमों और गैर बाज़ारकृजो अब गोलबाज़ार है को बनाने से उन्हें लोगों की तारीफ़ मिली।
पंडा बैजनाथ दूर की सोचने वाले सिटी प्लानर
दीवान के तौर पर, पंडित राय बहादुर पंडा बैजनाथ ने एक मॉडर्न जगदलपुर की कल्पना की थी जिसमें पानी की सप्लाई के नेटवर्क, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइटिंग और सोच-समझकर बनाई गई सड़कें हों। लंदन से प्रेरित उनका ब्लूप्रिंट, शहर के भविष्य के विस्तार की नींव बना।
भले ही 1910 के भूमकाल विद्रोह के बाद उन्हें हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने जो सिटी प्लान शुरू किया था, वह बाद के ब्रिटिश एडमिनिस्ट्रेटर्स के समय भी जारी रहा।
एक जुड़ा हुआ बस्तर बनाना 19वीं सदी के आखिर से 20वीं सदी की शुरुआत तक का समय बस्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर में पहली असली छलांग थी। पोस्टल सर्विस आईं।
1908 तक एक टेलीग्राफ लाइन ने धमतरी को जगदलपुर से जोड़ दिया। सबसे खास बात यह है कि नई सड़कों का एक तेज़ नेटवर्क बस्तर को बाहरी दुनिया से जोड़ने लगा। खास रास्तों-जगदलपुर-रायपुर (1898), जयपुर-ओडिशा (1899), और जगदलपुर-चांदा (1904)कृने जिले के अलग-अलग हिस्सों को एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सेस, ट्रेड और मोबिलिटी के लिए खोल दिया।
ये सिर्फ सड़कें नहीं थीं; ये पहले रास्ते थे जिनसे मॉडर्निटी बस्तर में आई।
जगदलपुर चौराहों का शहर बनता है
हालांकि जगदलपुर 1770 के दशक की शुरुआत में ही राजधानी बन गया था, लेकिन रुद्र प्रताप देव के राज में यह शहर आज के अर्बन सेंटर जैसा दिखने लगा।
भूमकाल विद्रोह के बाद, कर्नल जेम्स बस्तर ने विकास को तेज़ कियारू
सड़कें चौड़ी की गईं
नालियां बनाई गईं
सड़कों को एक लाइन में किया गया
नागरिक सुविधाओं को स्टैंडर्ड बनाया गया
शहर अलग-अलग मोहल्लों वाली एक प्लान्ड बस्ती के तौर पर उभरा।
पुराने जगदलपुर के इलाके
शहर जाति के आधार पर पर्रा (इलाकों) में बंटा हुआ था, जैसे
पनारापारा
कुम्हारपारा
हिकमी पारा
राउत पारा
उड़िया पारा
कोस्टा पारा
बामन पारा
घड़वा पारा
इनमें से कई अब मॉडर्न एडमिनिस्ट्रेटिव वार्ड बन गए हैं-फिर भी ये नाम इलाके के सामाजिक इतिहास की याद दिलाते हैं।
राजा और उनका परिवार
शाही दिखावे के पीछे, रुद्र प्रताप देव ने परंपराओं के हिसाब से ज़िंदगी जी।उनकी दो रानियां थीं-रानी कुसुम लता और रानी चंद्र कुमारीकृजो शाही घराने में शांत लेकिन असरदार भूमिका निभाती थीं। भले ही अंग्रेज़ अक्सर उनके राज पर हावी हो जाते थे, लेकिन राजा उस इलाके के कल्चरल के दिल बने रहे। महल के आस-पास आदिवासी सेरेमनी, शाही त्योहार, मंदिर के रीति-रिवाज और कम्युनिटी के मेलजोल खूब फले-फूले।
बदलाव में छिपी विरासत महाराजा रुद्र प्रताप देव का राज लड़ाइयों या जीत से नहीं, बल्कि ’बदलावों’ से पहचाना जाता थाकृपॉलिटिकल, सोशल और इंफ्रास्ट्रक्चरल।
उनके राज में बस्तर बेहतर तरीके से कनेक्टेड हुआ जगदलपुर ने एक प्लान्ड टाउनशिप के तौर पर अपना सफर शुरू किया। पोस्टल और टेलीग्राफ सर्विस शुरू हुईं
एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम मैच्योर हुए कल्चरल इंस्टीट्यूशन कॉलोनियल दबावों से बचे रहे ।

